हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने चंडीगढ़ में बिप्लब देब से की मुलाकात, जानें गठबंधन पर क्या कहा

हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से निर्दलीय विधायकों की मुलाकातों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार सुबह कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने बिप्लब देब से मुलाकात की.

ranjit chautala met biplab deb in chandigarh
ranjit chautala met biplab deb in chandigarh

By

Published : Jun 10, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 11:19 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन का मुद्दा सियासत का केंद्र बन चुका है. हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से निर्दलीय विधायकों की मुलाकातों का दौर जारी है. वीरवार देर रात हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में बिप्लब देब से मुलाकात की. वहीं गोपाल कांडा ने शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में बीजेपी प्रभारी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इन बैठक में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बातचीत हुई.

इसी कड़ी में शनिवार सुबह कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की. इस दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे. ये मुलाकात चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई. बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब, रणजीत चौटाला और ज्ञानचंद गुप्ता की ये बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बिप्लब देब से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रभारी के साथ उनकी ब्रेकफास्ट पर चर्चा हुई है.

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान 2024 के चुनाव और सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत हुई है. इसके साथ ही राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई है, आगामी चुनाव की रणनीति पर भी बातचीत हुई है. प्रभारी के साथ सरकार के एसेसमेंट को लेकर भी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि बिप्लब देब अनुभवी नेता हैं, उन्होंने अपना असेसमेंट दिया मैंने अपना असेसमेंट रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मैंने अपना अनुभव उनके साथ साझा किया है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं गठबंधन पर कुछ टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ हूं, मुझसे मेरी परफॉर्मेंस और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. मेरे और बीजेपी के बीच के सामंजस्य को लेकर बातचीत हुई है. मैंने कहा है कि गठबंधन को लेकर फैसला दिल्ली ने करना है, लेकिन हरियाणा में गठबंधन में साढ़े तीन साल से सरकार अच्छी चल रही है.

इससे पहले शुक्रवार शाम को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब चंडीगढ़ पहुंचे थे. चंडीगढ़ पहुंचने पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. सीएम के आवास संत कबीर कुटीर पर दोनों की मुलाकात हुई. इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में भी गठबंधन को लेकर चल रही बयानबाजी और निर्दलियों के रुख को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- जेजेपी से गठबंधन को लेकर बीजेपी में हलचल तेज, सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रभारी विप्लब कुमार देब

इन मुलाकातों के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब बीजेपी जेजेपी से गठबंधन तोड़, हरियाणा में निर्दलीय विधायकों के साथ आगे बढ़ेगी. इसी को लेकर बिप्लब देब निर्दलीय विधायकों से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर काफी तल्ख बयानबाजी भी देखने को मिली हैं. बीजेपी और जेजेपी दोनों तरफ से गठबंधन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर इन बैठकों में चर्चा होने की खबर है.

Last Updated : Jun 10, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details