हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोले मंत्री बनवारी लाल, 'अपने क्षेत्र से पानी की समस्या को करेंगे दूर'

रेवाड़ी जिले के बावल से एक बार फिर विधायक बनने वाले बनवारी लाल को मंत्री पद दिया गया है. मंत्री पद मिलने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने एजेंडों के बारे में जानकारी दी.

cabinet minister banwari lal latest interview

By

Published : Nov 14, 2019, 7:58 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की 19 दिन की भाग दौड़ के बाद आज हरियाणा कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. हरियाणा राजभवन में 10 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 6 कैबिनेट मंत्री हैं और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. इनमें एक चहरा बनवारी लाल का भी है. मंत्री बनने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा ने बनवारी लाल से खास बातचीत की.

'पानी की समस्या को करेंगे दूर'
दक्षिणी हरियाणा में पीने के पानी की भारी कमी है जिसे पूरी करने की पुरजोर कोशिश की जाएगी. ये दावा मनोहर कैबिनेट में एक बार फिर से मंत्री बने बनवारी लाल ने किया. बावल से एक बार विधायक बनकर आए बनवारी लाल ने कहा कि उनके इलाके में पीने के पानी की भारी समस्या है जिससे वहां की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत पर क्या बोले मंत्री बनवारी लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट का हुआ विस्तार, 6 कैबिनेट और 4 स्टेट मिनिस्टर ने ली शपथ

'जनता को मूलभूत सुविधाएं देना प्राथमिकता'
उन्होंने कहा कि सबसे पहले पानी की समस्या पर काम किया जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी उन्होंने नेहरी पानी पहुंचाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की थी और इस बार भी जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता होगी.

मनोहर कैबिनेट का विस्तार
गौरतलब है कि राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली. मंत्रियों के नाम अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किए गए. सीएम खट्टर ने जेजेपी के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की थी. जिसके बाद अब जाकर कैबिनेट का विस्तार हो गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट: अनिल विज बने मंत्री, अंबाला कैंट से 6 बार हासिल कर चुके हैं जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details