हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में भारत बंद से यात्री परेशान, बस स्टैंड पर बैठने को हुए मजबूर - चंडीगढ़ बस सेवा रुकी

चंडीगढ़ बस स्टैंड पर मौजूद एक यात्री सुमन ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाना था, लेकिन बसें नहीं चलने के कारण वो सुबह 6 बजे से ही बस स्टैंड पर बैठीं हैं

चंडीगढ़ किसान भारत बंद
चंडीगढ़ में भारत बंद से यात्री बे'बस'

By

Published : Mar 26, 2021, 3:54 PM IST

चंडीगढ़:किसानों के भारत बंद का असर यातायात पर भी देखने को मिला. जहां एक ओर रेल सेवाएं भारत बंद के कारण बंद रहीं तो वहीं दूसरी ओर बस सेवाएं भी बाधित रहीं. अगर बात चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और सेक्टर 43 बस स्टैंड की करें तो यहां भी भारत बंद का असर देखने को मिला.

यहां यात्रियों को घंटों बस स्टैंड पर ही बस का इंतजार करना पड़ा. बस ड्राइवरों का एक ही कहना था कि जब तक भारत बंद शाम 6 बजे तक खत्म नहीं होता वो तब तक बसें नहीं चलाएंगे. जिसकी वजह से लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ शाम 6 बजे तक बस स्टैंड पर ही बैठने को मजबूर हो गए.

चंडीगढ़ में भारत बंद से यात्री बे'बस'

चंडीगढ़ बस स्टैंड पर मौजूद एक यात्री सुमन ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाना था, लेकिन बसें नहीं चलने के कारण वो सुबह 6 बजे से ही बस स्टैंड पर बैठीं हैं. बसें कब चलेंगी इसका अभी उन्हें पता नहीं है.

यात्री भजन सिंह का कहना था कि उन्हें कैथल जाना था. उनके पिताजी बीमार हैं, लेकिन वो इस स्थिति में भी घर नहीं जा पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए:सीएम सिटी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, रोज की तरह खुली मिली ज्यादातर दुकानें

गौरतलब है कि शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत बंद का ऐलान किया था, जिसके कारण यातायात सबसे अधिक प्रभावित हुआ और लोगों को घंटों तक बस स्टैंड पर ही बैठना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details