चंडीगढ़:किसानों के भारत बंद का असर यातायात पर भी देखने को मिला. जहां एक ओर रेल सेवाएं भारत बंद के कारण बंद रहीं तो वहीं दूसरी ओर बस सेवाएं भी बाधित रहीं. अगर बात चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और सेक्टर 43 बस स्टैंड की करें तो यहां भी भारत बंद का असर देखने को मिला.
यहां यात्रियों को घंटों बस स्टैंड पर ही बस का इंतजार करना पड़ा. बस ड्राइवरों का एक ही कहना था कि जब तक भारत बंद शाम 6 बजे तक खत्म नहीं होता वो तब तक बसें नहीं चलाएंगे. जिसकी वजह से लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ शाम 6 बजे तक बस स्टैंड पर ही बैठने को मजबूर हो गए.
चंडीगढ़ बस स्टैंड पर मौजूद एक यात्री सुमन ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर जाना था, लेकिन बसें नहीं चलने के कारण वो सुबह 6 बजे से ही बस स्टैंड पर बैठीं हैं. बसें कब चलेंगी इसका अभी उन्हें पता नहीं है.