हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, सरकार आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ - चंडीगढ़

मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पीसी कर कई मद्दों पर चर्चा की.

पीसी करते पूर्व सीएम बीएस हुड्डा

By

Published : Apr 3, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 6:12 PM IST

चंडीगढ़ः मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पीसी कर कई मद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

हुड्डा ने मेनिफेस्टो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र से 5 करोड़ बीपीएल और 25 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा.

100 दिन नहीं 150 दिन का मिलेगा रोजगार-हुड्डा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को अपना टारगेट बनाया है. पूर्व सीएम ने कहा कि पहले युवाओं को 100 दिन का रोजगार मिलता था लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद ये आंकड़ा 150 दिन में तद्बील हो जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने 154 वादे किए और उन्हें भी पूरा नहीं कर पाई.

पीसी के दौरान पूर्व सीएम ने बताए इसके फायदे

बीजेपी के राज में किसान दुखी- हुड्डा
पीसी के दौरान हुड्डा ने कहा कि किसान को शुरू से एमएसपी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी बीजेपी के राज में किसान काफी परेशान है और उनकी ये परेशानी पार्टी के सामने परिवर्तन यात्रा के वक्त सामने आई.

10 दिनों में किसानों का कर्जा होगा माफ-हुड्डा
वहीं तीन राज्यो में कांग्रेस की जीत पर हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई थी तो किसानों का कर्जा माफ किया गया और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

'किलोमीटर स्किम का घोटाला हुआ उजागर'
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने किलोमीटर स्किम में हमने एक बड़ा घोटाला उजागर किया था, तब जांच नहीं हुई. अब विजलेंस जांच कर रही है जो कि पहले ही हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेम चेंजर पार्टी है लेकिन कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतकर गेम चेंजर पार्टी है.

सीएम पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री खट्टर के दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर हुड्डा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को क्या पता शादी के बाद पत्नी की भी संपत्ती जुड़ जाती है. हुड्डा ने कहा कि सीएम को क्या पता होगा उनकी तो शादी ही नहीं हुई है.

अनिल विज के ट्वीट का जवाब
वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जिस व्यक्ति की राजनीति समझ ना हो उसको मैं कुछ नहीं कहता.

Last Updated : Apr 3, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details