चंडीगढ़:नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि एफसीआई की तरफ से फसल खरीद में नमी की मात्रा में 2 परसेंट की कमी को गलत बताया है. चंडीगढ़ में सोमवार को उन्होंने कहा कि पहले 14 फीसदी तक किसानों की नमी वाली फसलों की खरीद की जाती थी, लेकिन अब इसे 12 फीसदी कर दिया गया. इससे किसानों के सामने दिक्कतें खड़ी होंगी.
हुड्डा ने कहा कि पहले किसान खेतों से फसलों को निकालते हुए अपने आढ़ती के पास रखकर अपने बाकी काम निपटा लेते थे, लेकिन अब सरकार ने जिस तरीके का सिस्टम बनाया है उससे किसान को परेशान होने लगी है.
उन्होंने कहा कि इससे किसानों की अतिरिक्त लागत भी बढ़ गई है. अब किसान फसल निकालकर पहले अपने घर लेकर जाते हैं फिर सुखाने के बाद वह मंडियों में लेकर पहुंचते हैं. जिनसे उनके समय और धन की बर्बादी होती है.
फसल खरीद को लेकर बदले गए इस नियम को हुड्डा ने बताया गलत ये भी पढ़ें-हरियाणा में बदल गए फसल खरीद के नियम, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
वहीं रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जांच की मांग करते हुए नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन करने का सबका अधिकार है. ऐसे में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोनीपत जिले के गांव आमली का कार्यक्रम रद्द होने पर उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जो टकराव पैदा करे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में समाधान वाद-विवाद और संवाद से होते हैं. हरियाणा सरकार को केंद्र में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करवाते हुए किसान आंदोलन को खत्म करवाने की पहल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए पानी के टैंकर ग्रामीणों ने वापस लौटाए, पानी की कमी है फिर भी किया ऐसा