चंडीगढ़:खरखौदा शराब मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह के भाई जितेंद्र ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट की रजिस्ट्री में फाइल कर दी है. सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई तक स्थगित कर दी है.
खरखौदा शराब घोटाले मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका भाई जितेंद्र फरार चल रहा था. हाई कोर्ट से पहले जितेंद्र ने निचली अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद अब जितेंद्र ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली है.
क्या है शराब घोटाला?
सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी, लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गई. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. भूपेंद्र इस गोदाम का ठेकेदार है. ठेकेदार भूपेंद्र को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.