हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, नड्डा समेत इन नेताओं से की मुलाकात

दिल्ली में ओपी धनखड़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिले. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की.

bjp state president op dhankar on delhi tour
जेपी नड्डा से मिले ओपी धनखड़

By

Published : Jul 25, 2020, 9:22 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दिल्ली दौरे दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. धनखड़ की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय नेताओं के साथ ये पहली मुलाकात है. शनिवार को धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व केंद्रींय मंत्री बीरेंद्र से मुलाकात की.

इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हरियाणा के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के नेतृत्व से हरियाणा में भाजपा अधिक ऊंचाई पर पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने धनखड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये हरियाणा के लिए भी गौरव कि बात है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ओपी धनखड़ के रूप में ऐसे व्यक्तित्व पर भरोसा जताया है, जो हमेशा से गांव, गरीब और किसान से जुड़े मुद्दों की बहुत अच्छी समझ रखते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य के साथ-साथ सुगमता के साथ फसल बेचने का उचित प्लेटफार्म मिलें, इसके लिए धनखड़ हमेशा प्रयासरत रहे हैं. हरियाणा सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान बतौर कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने किसान और किसानी के हित में जो कार्य किया वो उल्लेखनीय हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे खरे उतरेंगे और भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए राज्य में भाजपा संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा के अन्य संगठनात्मक दायित्वों पर नियुक्तियां होनी अभी बाकी हैं. हरियाणा भाजपा की आगामी गतिविधियां और प्रदेश में होने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों के नाते ये मुलाकतें बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

ये भी पढे़ं:-रोहतक PGI में को-वैक्सीन के पहले चरण की टेस्टिंग सफल, परीक्षण दूसरे भाग में शुरू

हाल ही में हुई है ताजपोशी

गौरतलब है कि गुरुवार को रोहतक स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओम प्रकाश धनखड़ को पदभार संभाला. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, हरियाणा बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी अनिल जैन समेत बीजेपी के बड़े नेता, सांसद व मंत्री मौजूद थे. लंबे विचार विमर्श के बाद ओपी धनखड़ को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. धनखड़ की संगठन में पकड़ और लंबे समय तक संगठन में काम करने के अनुभव को देखते हुए अध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details