हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं दुष्यंत कुमार, जिन्हें बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार - दुष्यंत कुमार हरियाणा से जाएंगे राज्यसभा

राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होंगे. ऐसे में बीजेपी की ओर से पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम और रामचंद्र जांगड़ा को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पढ़िए पूरी खबर...

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम

By

Published : Mar 11, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग होगी. तीनों सीटों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं. हरियाणा से बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम और रामचंद्र जांगड़ा को हरियाणा से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं दुष्यंत गौतम ?

  • दुष्यंत कुमार गौतम फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
  • उनका जन्म 29 सितंबर, 1957 में दिल्ली में हुआ.
  • उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है.
  • इसी दौरान वो छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और एबीवीपी के सदस्य बन गए.
  • पढ़ाई खत्म करने के बाद वो एबीवीपी के मंडल अध्यक्ष बने.
  • बाद में बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित मोर्चे का उपाध्यक्ष बना दिया.
  • वो तीन बार बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा से राज्यसभा की 2 रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. ये दोनों सीटें 9 अप्रैल 2020 को राज्यसभा सदस्य राम कुमार और कुमारी सैलजा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी 26 मार्च को ही चुनाव होना है.

ये भी पढ़िए:राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

जानिए राज्यसभा चुनाव से जुड़ी जरुरी बातेंः

  • नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है.
  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है.
  • नामांकन पत्रों की छंटनी 16 मार्च को होगी.
  • उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है.
  • राज्यसभा के तीनों खाली हुई सीटों पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
  • मतों की गणना उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी.
Last Updated : Mar 12, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details