हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत कई सरपंचों ने पार्टी को कहा अलविदा, जेजेपी का थामा दामन - उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

चुनाव में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों में दल बदल का दौर शुरू हो गया है. रविवार को बीजेपी के एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित कई सरपंचों ने जेजेपी को ज्वाइन किया है.

BJP leaders  joined JJP party in Chandigarh
बीजेपी के एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत कई सरपंचों ने जेजेपी का थामा दामन

By

Published : Apr 16, 2023, 5:18 PM IST

चंडीगढ़:एक तरफ हरियाणा में 2024 चुनाव के लिए बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं कर रही है. वहीं, दोनों दल मुद्दे पर भविष्य में क्या होगा इस रणनीति पर काम कर रहे हैं. वहीं, इस सबके बीच दोनों दल एक दूसरे के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अपने दल में शामिल करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है.

लेकिन इसमें बड़ी बात यह है कि शामिल होने वालों में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. जिनको चंडीगढ़ स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पर खुद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शामिल किया. मुलाना से बीजेपी एससी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष राजेश कल्याण सहित कई सरपंचों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में शामिल करवाया.

ये भी पढ़ें:5 साल तक चलेगा गठबंधन, बाकी फैसले चुनाव की घोषणाओं के साथ लिए जाते हैं- अजय चौटाला

उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. इन नेताओं को शामिल करने के मौके पर इस जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, मनदीप बोपराय आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details