चंडीगढ़:एक तरफ हरियाणा में 2024 चुनाव के लिए बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं कर रही है. वहीं, दोनों दल मुद्दे पर भविष्य में क्या होगा इस रणनीति पर काम कर रहे हैं. वहीं, इस सबके बीच दोनों दल एक दूसरे के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अपने दल में शामिल करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है.
लेकिन इसमें बड़ी बात यह है कि शामिल होने वालों में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. जिनको चंडीगढ़ स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पर खुद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शामिल किया. मुलाना से बीजेपी एससी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष राजेश कल्याण सहित कई सरपंचों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में शामिल करवाया.