हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

दुष्यंत चौटाला दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली के लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. पढ़िए पूरी खबर...

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

By

Published : Feb 5, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:22 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी चुनाव प्रचार में उसके साथ खड़ी दिख रही हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी और जेजेपी की जुगलबंदी दिखनी शुरू हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रैली को संबोधित किया और दिल्ली के लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

कांग्रेस-AAP पर दुष्यंत का वार
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोग कहा करते थे कि उन्हें काम नहीं करने दिया जाता है और आज टीवी पर बैठकर कहते है कि स्कूल के लिए काम किया, बिजली के लिए काम किया, पानी के लिए काम किया. कोई इनसे पूछे कि जब काम करने की शक्ति नहीं थी तो कैसे किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में जनलोकपाल लागू करने का वादा किया था, दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के वादा किया था. लेकिन पांच साल केवल केंद्र सरकार से सहयोग ना मिलने का बहाना बनाकर काम को टालते रहे.

दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगा वोट

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली में 15 साल सरकार चलाई, आज वो लोग दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार पाने लायक भी नहीं हैं.

बीजेपी को वोट देने की अपील
केंद्र की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस कीमती समय में सबको मिलकर देश के दिल दिल्ली को देश से जोड़ने का काम करना है. वहीं उन्होंने जननायक चौधरी देवीलाल और बीजेपी की ओर से दिल्ली में मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा का जिक्र किया और दिल्ली देहात के लोगों को याद दिलाया कि कैसे ताऊ देवीलाल ने मनचाहे कम दामों पर खरीदी जा रही किसानों की जमीनों को एग्रीकल्चर जोन में घोषित करके बचाया था और उसके बाद कैसे साहिब सिंह वर्मा यहां की जमीनों की अधिग्रहण की कीमतों में हर साल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के फैसले को लागू किया.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा देशहित में उठाए गए ऐतिहासिक कदमों की सराहना की और आने वाले 48 घंटों को देश की राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने दिल्ली देहात के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः- AAP के मेनिफेस्टो पर गृहमंत्री का बयान, 'केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता है वाकिफ'

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details