दिल्ली/चंडीगढ़ः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी चुनाव प्रचार में उसके साथ खड़ी दिख रही हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी और जेजेपी की जुगलबंदी दिखनी शुरू हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रैली को संबोधित किया और दिल्ली के लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
कांग्रेस-AAP पर दुष्यंत का वार
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोग कहा करते थे कि उन्हें काम नहीं करने दिया जाता है और आज टीवी पर बैठकर कहते है कि स्कूल के लिए काम किया, बिजली के लिए काम किया, पानी के लिए काम किया. कोई इनसे पूछे कि जब काम करने की शक्ति नहीं थी तो कैसे किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में जनलोकपाल लागू करने का वादा किया था, दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के वादा किया था. लेकिन पांच साल केवल केंद्र सरकार से सहयोग ना मिलने का बहाना बनाकर काम को टालते रहे.
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली में 15 साल सरकार चलाई, आज वो लोग दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार पाने लायक भी नहीं हैं.