हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव में 25 हजार के मार्जन से जीतेगा गठबंधन का उम्मीदवार: दुष्यंत चौटाला - दुष्यंत चौटाला न्यूज

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के मार्क को पार करने का श्रेय देश के स्वास्थ्य कर्मियों को दी. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद उपचुनाव में गठबंधन का उम्मीदवार गोविंद कांडा की जीत दावा किया.

margin-of-25-thousand-in-ellenabad-by-election-said-dushyant-chautala
दुष्यंत चौटाला बोले 25 हजार के मार्जन से जीतेगा गठबंधन का उम्मीदवार

By

Published : Oct 21, 2021, 8:42 PM IST

चंडीगढ़:भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के मार्क को पार कर लिया है. इसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी स्वास्थ्य कर्मी और इससे जुड़े उन सभी लोगों को बधाई दी जो इस काम में दिन रात लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सफलता है. जिस देश में 130 करोड़ लोग रहते हो वहां पर इस आंकड़े को छूना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में करीब 70 फ़ीसदी से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है तो ऐसे में लोगों में भी जो लोगों में कोरोना को लेकर डर है वो कहीं ना कहीं कम हुआ है. उन्होंने कहा कि यह तीसरी लहर के डर के बैरियर को खत्म करेगा. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के हालात में गठबंधन प्रत्याशी पहली पोजीशन पर है. उपचुनाव में गठबंधन में उम्मीदवार की बंपर जीत होगी.

ये भी पढ़ें- झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के रेस्ट हाउस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत का मार्जन अभी 10 से 12 हजार है और जीत के इस मार्जन को बढ़ाकर 25000 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नॉन पॉलिटिक्स लोगों से घबराकर शिकायत कर रहे हैं. जब हम मैदान में प्रचार करेंगे तो हालात क्या होंगे? उन्होंने कहा कि जल्द ही वे गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

ये पढ़ें-पीएम मोदी ने की हरियाणा के सीएम की तारीफ, बोले- हरियाणा के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details