चंडीगढ़:भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के मार्क को पार कर लिया है. इसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी स्वास्थ्य कर्मी और इससे जुड़े उन सभी लोगों को बधाई दी जो इस काम में दिन रात लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सफलता है. जिस देश में 130 करोड़ लोग रहते हो वहां पर इस आंकड़े को छूना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में करीब 70 फ़ीसदी से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है तो ऐसे में लोगों में भी जो लोगों में कोरोना को लेकर डर है वो कहीं ना कहीं कम हुआ है. उन्होंने कहा कि यह तीसरी लहर के डर के बैरियर को खत्म करेगा. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के हालात में गठबंधन प्रत्याशी पहली पोजीशन पर है. उपचुनाव में गठबंधन में उम्मीदवार की बंपर जीत होगी.