हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: कल BJP चुनाव समिति की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन - पंचकूला बीजेपी बैठक

हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शनिवार को पंचकूला में होगी. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा.

bjp meeting mc election panchkula
शनिवार को होगी BJP चुनाव समिति की बैठक

By

Published : Dec 11, 2020, 12:30 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में होने वाले मेयर और स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी को लेकर बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 12 दिसंबर को पंचकूला में होगी. इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मेयर और स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मुताबिक प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी और जेजेपी की स्थानीय इकाइयां आपसी तालमेल सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की स्थानीय इकाइयां अपने स्तर पर चुनावों में सहयोग और जीत के लिए रणनीति पर काम करेंगी.

बैठक में ये नेता रहेंगे मौजूद
चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सहप्रभारी अन्नपूर्णा देवी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू के अलावा हरियाणा से तीनों केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू


बता दें कि हरियाणा में 27 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि 30 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इन चुनावों के लिए आज से नामांकन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 16 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और 17 को स्क्रूटनी और 18 दिसंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details