हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा के आगे BJP ने नहीं उतारा उम्मीदवार, सुनिए क्या बोले सीएम - बीजेपी उम्मीदवारों का नामांकन हरियाणा

बीजेपी की ओर से रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट के लिए नामांकन भरा जबकि दुष्यंत गौतम ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन किया है.

deepender hooda
दीपेंद्र हुड्डा के आगे BJP ने नहीं उतारा उम्मीदवार

By

Published : Mar 13, 2020, 5:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी के दो उम्मीदवारों का राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करवाया. बीजेपी ने एक रेगुलर सीट और दूसरी उपचुनाव वाली सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट पर जबकि दुष्यंत गौतम ने उपचुनाव वाली सीट के लिए नामांकन किया.

क्लिक कर सुनें क्या बोले सीएम

दूसरी रेगुलर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने पर जब सीएम ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 3 बजे तक नामांकन का समय है. उसके बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. वहीं नामांकन से पहले सीएम मनोहर लाल और बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में दो घंटे तक बैठक की. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि बीजेपी की ओर से दूसरी रेगुलर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में नहीं होगा राज्यसभा सीटों के लिए मतदान, 18 को विजेता होंगे घोषित

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों बीजेपी उम्मीदवारों की तरफ से किए गए नामांकन पर कहा कि रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट पर नामांकन किया है जबकि दुष्यंत गौतम ने उपचुनाव की सीट पर नामांकन किया है.

बीजेपी ने नहीं उतारा दूसरा रेगुलर उम्मीदवार

गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नामांकन किया गया. कांग्रेस की तरफ से टिकट शैलजा या दूसरे किसी नेता को दिए जाने की स्तिथि में जोड़ तोड़ हो सकती थी, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद बीजेपी की तरफ से दूसरा उम्मीदवार रेगुलर सीट के लिए नही उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details