चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी के दो उम्मीदवारों का राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करवाया. बीजेपी ने एक रेगुलर सीट और दूसरी उपचुनाव वाली सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. रामचंद्र जांगड़ा ने रेगुलर सीट पर जबकि दुष्यंत गौतम ने उपचुनाव वाली सीट के लिए नामांकन किया.
दूसरी रेगुलर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने पर जब सीएम ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 3 बजे तक नामांकन का समय है. उसके बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. वहीं नामांकन से पहले सीएम मनोहर लाल और बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में दो घंटे तक बैठक की. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि बीजेपी की ओर से दूसरी रेगुलर सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में नहीं होगा राज्यसभा सीटों के लिए मतदान, 18 को विजेता होंगे घोषित