चंडीगढ़: देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा भी लोकसभा चुनाव 2024 के रंग में पूरी तरह से रंग चुका है. प्रदेश के सियासी माहौल को देखते हुए सभी दलों ने कमर कस ली है. बात चाहे सत्ता पक्ष की हो या विपक्ष की सभी दलों के नेता चुनावी संग्राम में सक्रिय हो चुके हैं. इसके लिए बीते अप्रैल माह से ही दलों की सक्रियता दिखने लग गई थी. सभी ने अपने-अपने राजनीतिक कार्यक्रम तय कर लिए हैं. वहीं, आने वाले जुलाई महीने में सभी दल अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी, जानिए कौन कहां पड़ रही भारी?
मानसून की बौछार में होगा सियासी वार: हरियाणा में मानसून की सक्रियता की तरह ही General election 2024 को लेकर सियासत भी सक्रिय रहेगी. सभी दलों ने जुलाई महीने में अपने सियासी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. फिर चाहे सत्ताधारी BJP हो या उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) या फिर विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी, सभी ने जुलाई महीने के लिए अपना सियासी खाका तैयार कर लिया है.
बीजेपी की क्या है तैयारी?: बीजेपी की बात करें तो खुद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जनसंवाद के जरिए जनता के बीच उतर चुके हैं. वे अभी तक चार जनसंवाद कार्यक्रम कर चुके हैं. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के सिलसिले में प्रदेश में आयोजित 10 रैलियां को देखते हुए जून महीने में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को टाल दिया गया था. यह कार्यक्रम जुलाई में फिर शुरू हो रहा है. इसके साथ ही पार्टी ने जुलाई में जनता के बीच जाने का अपना मेगा प्लान भी तैयार किया है. एक तरफ जहां संगठन अपने स्तर पर लगातार मुहिम में जुटा रहेगा तो दूसरी तरफ भाजपा सांसद- विधायक और हरियाणा सरकार के मंत्री भी मैदान में उतरेंगे. ये जनप्रतिनिधि भी जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे और उनका फीडबैक लेंगे.
जुलाई महीने में बीजेपी का कार्यक्रम. मोदी और मनोहर सरकार की उपलब्धियों को लेकर पार्टी के नेता जनता के बीच जाएंगे. दोनों सरकारों की कल्याणकारी नीतियों की वजह से पार्टी को पूरी उम्मीद है कि देश और प्रदेश में जनता तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएगी. - प्रवीण अत्रे, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी और जेजेपी की अलग-अलग तैयारी, क्या नहीं होगा गठबंधन?
कांग्रेस का क्या रहेगा प्लान: वहीं, प्रदेश के सियासी माहौल में कांग्रेस भी अपनी चुनावी मुहिम जारी रखेगी. पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया जमीनी स्तर पर खुद उतरेंगे. वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेंगे. साथ ही इस फीडबैक के जरिए पार्टी के संगठन को भी अंतिम रूप देंगे. यानी पार्टी प्रभारी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में खुद मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत बाकी बचे तीन लोक सभा क्षेत्रों, भिवानी, हिसार और रोहतक में सक्रिय रहेंगे. इसके साथ ही उनके जनसंवाद के कार्यक्रम भी इस दौरान जारी रहेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी चलता रहेगा.
जुलाई महीने में कांग्रेस का कार्यक्रम. हरियाणा में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस पार्टी जहां सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी, वहीं लोगों के बीच जाकर पार्टी के नेता उनकी समस्याओं को भी जानेंगे. यह प्रक्रिया चुनाव के लिए पार्टी को भी मजबूती देने का काम करेगी. - केवल ढींगरा, कांग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:General Election 2024: हरियाणा में BJP को फिर चाहिए परफेक्ट 10, रैलियों से माहौल बनाने की रणनीति
JJP का क्या है प्लान:प्रदेश सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में चल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रधान महासचिव लगातार जनता के बीच जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं. इन नेताओं का जनसंपर्क अभियान जुलाई महीने में लगातार जारी रहेगा. इसके साथ ही पार्टी सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों का भी आयोजन करने जा रही है. जिसके तहत 2 जुलाई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की पहली रैली जुलाना में होनी तय हुई है.
जुलाई महीने में जेजेपी का कार्यक्रम. संगठन स्तर पर जो कार्यक्रम चल रहे हैं वे लगातार उसी तरह चलते रहेंगे जैसे पिछले महीनों से चल रहे हैं. पार्टी के नेता काफी लंबे समय से जनता के बीच जाकर न सिर्फ उनकी सुन रहे हैं, बल्कि जेजेपी ने किस तरह से गठबंधन सरकार में रहकर उनसे किए गए वादों को पूरा किया उसके बारे में बता रहे हैं. जननायक जनता पार्टी को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. - दीपकमल, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर, JJP
INLD भी है तैयार: हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल अपना चुनाव अभियान लंबे वक्त से जारी रखे हुए है. पार्टी के नेता और एकमात्र विधायक अभय चौटाला परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के जरिए पिछले 3 महीनों से जनता के बीच दस्तक दे रहे हैं. पार्टी का यह पदयात्रा अभियान 25 सितंबर तक जारी रहेगा. इस पदयात्रा के जरिए अभय चौटाला हर विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए पार्टी को प्रदेश में फिर से मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल का मीडिया का कार्य संभाल रहे राकेश सिहाग कहते हैं कि परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार के जरिए पार्टी को लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है. लोग पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं और पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था भी व्यक्त कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी भी रहेगी सक्रिय: हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपने पूरे संगठन के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. संगठन निर्माण के बाद आप पार्टी अपनी गतिविधियों को और अधिक गति देते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी के नेता आने वाले महीने में जनसंपर्क अभियान चलाए रखेंगे. पार्टी के तमाम कार्यकर्ता लंबे वक्त से जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को आवाज दे रहे हैं.