हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019ः चंडीगढ़ के रण में बीजेपी-अकाली साथ-साथ - kiran kher

चंड़ीगढ़ में बीजेपी और अकाली ने साझा मीटिंग की. इस मीटिंग में बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर, अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मीटिंग के बाद अकाली दल ने बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर किया.

बीजेपी-अकाली साझा मीटिंग

By

Published : Apr 30, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 12:16 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा की उम्मीदवार किरण खेर को चंडीगढ़ में अकाली दल का भी साथ मिल गया है. किरण खेर ने अकाली दल के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि उनका पूरा समर्थन खेर के साथ है.

उन्होंने कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ में अकाली दल और भाजपा पिछली बार भी गठबंधन में चुनाव लड़े चुके हैं. इस बार हरियाणा और दिल्ली में भी चुनाव लड़ा जा रहा है. चीमा ने कहा कि इस बार वकीलों का समर्थन अकाली-भाजपा के साथ है.

अकाली-बीजेपी साथ-साथ, क्लिक कर देखें वीडियो

दलजीत चीमा ने कहा कि चंडीगढ़ में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की आपस में कोई तुलना नहीं है. इस बार भी लोग मोदी को ही वोट डालेगे. लोग मोदी से खुश हैं. चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमोहन धवन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि धवन का कोई अस्तित्व नहीं है. लोगों के सामने उनकी छवि बन चुकी है कि उन्होंने ने कई बार पार्टी बदली है. इस दौरान दलजीत चीमा ने चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल पर निशाना साधा और कहा कि पवन बंसल के भ्रष्टाचार के बारे में सब जानते हैं. लोग भ्रष्टाचार करने वालों को वोट नहीं देंगे.

भाजपा की उम्मीदवार किरण खेर ने भी कहा अकाली दल ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अकाली दल के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं. किरण खेर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमोहन धवन के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि किरण खेर को टिकट अनुपम खेर के कारण मिला है न कि उनके काम के कारण.इस पर सांसद किरण खेर ने तंज कसते हुए कहा कि हरमोहन धवन की सारी सियासी जिंदगी उनकी बीवी के अच्छे नेचर की देन है.

Last Updated : Apr 30, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details