चंडीगढ़ः केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर आने वाले चुनावों में पेश किया जाए.
ETV के सामने केंद्रीय मंत्री ने खोली ख्वाहिशों की पोटली, वो भी राजनीति में वंश बढ़ाना चाहते हैं! - ईटीवी से खास बातचीत
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की. चौधरी बीरेंद्र सिंह चाहते हैं कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए.
केंद्रीय मंत्री ने की ईटीवी से खास बातचीत
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के समय से ये बात कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर पार्टी उन्हें पेश करे. इस खास बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा भी सक्रिय राजनीती में हिस्सा ले.
उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने किसानों के लिए 6हजार रुपए देने की घोषणा कर के एक पहल की है. इस पर उन्होंने कहा कि ये एक अचछी पहल है और इसमें हरियाणा सरकार को भी योगदान देना चाहिए. जिससे ये रकम बढ़कर 12 हजार कर दी जाए.