चंडीगढ़:हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अहम मुद्दों की जानकारी दी है. बता दें कि मंगलवार को हुई इस बैठक में हरियाणा कैबिनेट ने राजस्व पॉलिसी को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसंवाद पोर्टल लॉन्च किया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जितनी भी शिकायतें आएंगी, उन सभी शिकायतों का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही तय समय में शिकायतों का समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि जनता की बात सरकार तक पहुंचने और उनका समाधान किया जाना जरूरी है. वहीं, अभी तक 3609 एन्ट्री जनसंवाद पोर्टल के डेमो वर्जन में दर्ज की गई है.
मीटिंग में 22 खास एजेंडे: आपको बता दें कि आज की कैबिनेट मीटिंग में 22 एजेंडे रखे गए थे. बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई है. पिछले 5 वर्षों में राज्य का आबकारी राजस्व दोगुना होकर पहली बार 10 हजार करोड़ होगा. वहीं, पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के आसपास अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी दुकान शराब की नहीं खुलेगी. साथ ही कहीं गांवों में भी गुरुकुल के आस-पास भी दुकानें नहीं खुलेंगी.
शराब ठेकों पर एक्शन: नई आबकारी नीति में राज्य में खुदरा शराब के ठेकों की अधिकतम संख्या की सीमा को 2500 से घटाकर 2400 किया गया है. पर्यावरण के अनुकूल उपाय के रूप में, नई नीति का उद्देश्य 29 फरवरी, 2024 के बाद पीईटी बोतलों के उपयोग को बंद करने का लक्ष्य भी रखा गया है. रिटेल परमिट फीस में एन्वायरनमेंट और एनिमल वेलफेयर के लिए फंड जुटाएंगे.
सांडर्स फंड्स समाप्त: पंजाब पुलिस 1934 में हैंडी साइड फंड और सांडर्स फंड्स समाप्त किया गया. गांव में ग्राम सचिवों की संख्या को बढ़ाकर 4487 किया गया. हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने चुनाव में पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षण की सिफारिश की है. कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर महामहिम राज्यपाल को ऑर्डिनेंस के लिए भेजेगी.