हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ने लगाए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप, बोले- अब तो खुद सीएम की पर्ची पकड़ी जाती है - bjp

बजट सत्र के बीच ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर वार किया. पूर्व सीएम का कहना है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम, हरियाणा

By

Published : Feb 23, 2019, 7:50 AM IST

चंडीगढ़: बजट सत्र के बीच ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर वार किया. पूर्व सीएम का कहना है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

पूर्व सीएम ने कहा कि ये सरकार हम पर आरोप लगाती थी कि हमने पर्चियों से काम करवाए हैं, लेकिन हाल ही में सीएम के नाम की पर्ची पकड़ी जाती है. एसएससी बोर्ड के चेयरमैन को सस्पेंड करना पड़ता है.

योजनाओं पर पूर्व सीएम के सवाल

वहीं पूर्व सीएम ने मौजूदा योजनाओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए शुरू की गई फसल भावान्तर मध्यप्रदेश में फेल हुई जहां की नकल खट्टर सरकार ने की है. पूर्व सीएम का कहना है कि 'मेरी फसल मेरी जमीन' योजना का नुकसान किसानों को होगा. कोई भी जमीन मालिक किरायेदार को एनओसी नहीं देगा.

पूर्व सीएम ने कहा कि 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' योजना में किसान को नुकसान होगा, ये सिर्फ भटकाने की बात है किसान की फसल नहीं खरीदी गई. उनका कनहा है कि कलेक्टर रेट सब के लिए बराबर होना चाहिए, किसानों को जो मुआवजा दिया गया है वो बराबर होना चाहिए.

सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है- हुड्डा

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद जिम्मेदारी का पद है. साढ़े चार साल में कोई ऐसा मामला नहीं सामने आया जिसमें साक्ष्य हों. सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. रॉबर्ट वाड्रा को एक भी इंच जगह हमने नहीं दी है. सरकार झूठ बोल रही है.

हालांकि कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई लिखित दावा नहीं किया गया. फिर भी पूर्व सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने कहा कि नेता विपक्ष खुद नैतिकता दिखा कर पद छोड़ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details