हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी राज में हुए घोटालों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा शराब घोटाला टिप्पणी

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के जरिए अहम मुद्दों पर चर्चा की. शराब घोटाला हो या फिर पीटीआई टीचर्स का मामला. भूपेंद्र हुड्डा ने बेबाकी से अपनी राय रखी.

bhupinder singh hooda exclusive interview
bhupinder singh hooda exclusive interview

By

Published : Aug 12, 2020, 11:17 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बाचतीच की. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि कभी शराब घोटाला, कभी रजिस्ट्री घोटाला, कभी धान घोटाला, कभी सरसों खरीद घोटाला, कभी माइनिंग घोटाला, किलोमीटर स्कीम घोटाला. इस सरकार के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले सामने आ रहे हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के राज में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. उन्होंने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि मामले की जांच हाई कोर्ट के जज द्वारा की जानी चाहिए. ताकि मामले की तह तक जाया जा सके.

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए. या फिर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी बनाकर मामले की जांच करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और खुद पूर्व सीएम गवर्नर को ज्ञापन सौंपेंगे. पीटीआई टीचर्स के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनके लिए कांग्रेस विधानसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी. पीटीआई टीचर्स की प्रदेश सरकार ने पूरी पैरवी नहीं की. जिसकी वजह से उनकी नौकरी गई है. पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के समय किसी का रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- एसईटी रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री के बीच विवाद की खबरों पर सीएम ने दिया बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को अपनी वैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पीटीआई टीचर्स को रोजगार पर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गेस्ट टीचर को राहत दी गई उसी तरह संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल कर पीटीआई टीचर्स को भी राहत देनी चाहिए. प्रदेश के खिलाड़ियों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ भेदभाव हो रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं. जैसे बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, नीरज चोपड़ा कई ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनकों उनका हक नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details