चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा है कि महामारी के इस दौर में हमारे सरकारी कर्मचारी चाहे वो पक्के हों या कच्चे, वो फरिश्तों की तरह आगे आए हैं और लोगों की जानें बचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल तक स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की सैलरी डबल करने का अच्छा फैसला लिया है. मेरी अपील है कि ऐसी ही घोषणा पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, डीसी रेट और ठेके पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए भी की जाए. मेरी एक अपील प्राइवेट डॉक्टरों से भी है. खबरें मिल रही हैं कि कोरोना के खतरे से घबराकर बहुत सारे प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपने क्लिनिक और अस्पतालों को बंद कर दिया है. ऐसे में मरीज़ों का सारा दबाव सरकारी अस्पतालों पर आ गया है, जोकि पहले से कोरोना के चलते ओवरलोड हैं.