चंडीगढ़:पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को मटका चौक पर पहुंचकर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और प्रदर्शन कर रहे लोगों का गाड़ी में बैठे ही हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए निकल गए.
इस दौरान हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या ना करें, किसान अपनी फसलों को भी बर्बाद ना करें, और शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां