चंडीगढ़: एचपीएससी भर्ती घोटाला (HPSC Recruitment Scam) के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ में प्रदर्शन (Haryana Congress Protest in Chandigarh) किया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कई कांग्रेसी विधायकों ने एचपीएससी भर्ती घोटाले की जांच को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कई भर्ती घोटाले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार किसी भी घोटाले की जांच करने को लेकर गंभीर नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इन घोटालों की जांच तक नहीं करवाना चाहती. इसलिए हमने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपा (Bhupinder Hooda memorandum to Haryana Governor) है. जिसमें हमने उनसे इन मामलों की हाई कोर्ट के सीटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारे ज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ा और इस बारे में अच्छे ढंग से बातचीत की.
हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हमें ज्ञापन पर कार्रवाई करने और इन मामलों की निष्पक्ष जांच कराने की बात भी कही है. हमने राज्यपाल के सामने एचपीएससी को हटाने की मांग भी की है. एचपीएससी एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए उसे हटाने के लिए सावधानी तरीके से कार्रवाई शुरू करने की मांग की है.