चंडीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है. हुड्डा ने ई-मेल के जरिए राज्यपाल को लेटर भेजा है.
भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार के प्रति अविश्वास को देखते हुए विशेष सत्र बेहद जरूरी है. हुड्डा ने ये भी कहा कि कांग्रेस विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी, क्योंकि ये सरकार जनता और विधायकों का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है.
'राज्यपाल निभाएं अपनी जिम्मेदारियां'
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल को इन असाधारण परिस्थितियों में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन सरकार आंदोलन को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके अपना रही है.
ये भी पढे़ं-भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को एमएसपी की गारंटी और एमएसपी से कम पर खरीद करने वालों को सजा का प्रावधान कानूनों में जरूरी. बता दें, कांग्रेस पार्टी ने तमाम राजनीतिक दलों के साथ मिलकर किसानों के भारत बंद का भी समर्थन किया है. कांग्रेस का कहना है वो पहले दिन से सरकार के साथ खड़ी है.