चंड़ीगढ़: हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों (himachal assembly election results) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस जनमत पर प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से नियुक्त हुए पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हिमाचल में जो नतीजे आए हैं. उससे कोई शक नहीं लगता कि कांग्रेस बहुमत में है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (bhupinder hooda on congress victory in himachal) बनने जा रही है. आज या कल हिमाचल विधायकों की बैठक होगी. बैठक चंड़ीगढ़ में होगी या शिमला में. इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो भी फैसला होगा बता दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी वोट काटू है. आम आदमी पार्टी का मकसद कांग्रेस के वोट काटना था. हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में उनकी वोट काटने की कोशिश की थी.