हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे: भूपेंद्र हुड्डा बोले- बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस - हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर भूपेंद्र हुड्डा

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया है जबकि बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई हैं. इसपर हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (bhupinder hooda on congress victory in himachal) ने प्रतिक्रिया दी है.

bhupinder hooda on congress victory in himachal
bhupinder hooda on congress victory in himachal

By

Published : Dec 8, 2022, 5:20 PM IST

चंड़ीगढ़: हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों (himachal assembly election results) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस जनमत पर प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से नियुक्त हुए पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हिमाचल में जो नतीजे आए हैं. उससे कोई शक नहीं लगता कि कांग्रेस बहुमत में है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (bhupinder hooda on congress victory in himachal) बनने जा रही है. आज या कल हिमाचल विधायकों की बैठक होगी. बैठक चंड़ीगढ़ में होगी या शिमला में. इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो भी फैसला होगा बता दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी वोट काटू है. आम आदमी पार्टी का मकसद कांग्रेस के वोट काटना था. हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में उनकी वोट काटने की कोशिश की थी.

हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे: भूपेंद्र हुड्डा बोले- बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें- हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश में राज बदला है रिवाज नहीं. रिकॉर्ड मतों से सीएम जयराम ठाकुर जीते लेकिन बीजेपी को सत्ता से दूर होना पड़ा है. कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया है जबकि बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई हैं. जबकि निर्दलीयों ने 3 सीटों पर कब्जा किया है. (Himachal Election Result 2022). काउंटिंग के शुरुआती दौर में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details