चंडीगढ़: सोनीपत जिले में जहरीली शराब से अभी तक 20 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना पर दुख जताते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है.
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब माफिया पूरे जोरों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है.
वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मामले पर कहा कि अभी प्राइमरी जांच चल रही है. 4 मृतकों का पोस्टमार्टम भी किया गया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस शराब का पता किया जा रहा है कि डिस्टलरी से ये कब निकली है, ये शराब वेंड या ओपन मार्केट से आई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है.