हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच की मांग, ट्रेन दुर्घटना को लेकर कही ये बड़ी बात - chandigarh latest news

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने (bhupendra singh hooda on odisha train accident ) कहा कि इस मामले मे जो भी दोषी हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए.

bhupendra singh hooda on odisha train accident
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच की मांग

By

Published : Jun 3, 2023, 6:19 PM IST

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की जांच कराने की मांग

चंड़ीगढ़: चंड़ीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओडिशा के बालासोर में भयंकर ट्रेन हादसा की जांच की मांग की है. उन्होंने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद हादसा बताया. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का हादसा पहले कभी नहीं हुआ, जब तीन ट्रेन एक साथ टकराई हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही हुई है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.


इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों को लेकर हुई पंचायत पर कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को मेडल गंगा में बहाने को मजबूर होना पड़ा. वह तो कुछ लोगों ने बीच में आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. उन्होंने बताया कि मैंने भी खिलाड़ियों से इस संबंध में बात की थी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. वहीं किसानों को नोटिस मिलने पर हुड्डा ने कहा कि 4 प्रतिशत का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें :Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे से सदमे में देश, हरियाणा के CM, डिप्टी सीएम ने भी जताई संवेदनाएं

पहले हरियाणा में समय पर लोन वापस देने वालों को प्रोत्साहन मिलता था. मगर अब उस फैसले को वापस ले लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. हरियाणा में सूरजमुखी खरीद को लेकर चल रहे विवाद पर हुड्डा ने कहा कि सूरजमुखी खरीद में किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी एमएसपी पर खरीद करनी चाहिए.

फसल खराबे का मुआवजा देरी से दिए जाने पर हुड्डा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में 17 लाख एकड़ खराबा हुआ है. वहीं सरकार ने केवल 67 हजार एकड़ का मुआवजा ही किसानों को दिया है. नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दादा सीएम थे और बीजेपी के समर्थन से सरकार चल रही थी. उस दौरान 2 - 2 रुपये के चेक दिए जाते थे.

ये भी पढ़ें :पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से सीएम मनोहर लाल ने की अपील, सुनिए क्या कहा

राहुल गांधी की तरफ से मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने पर हुड्डा ने कहा कि जितनी भी पार्टियां हैं और जिन्हें चुनाव आयोग मान्यता देता है. वह सभी सेक्युलर हैं. कोई पार्टी धर्म विशेष की बात नहीं कर सकती. अंबाला लोक सभा उपचुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि इस सीट पर लोकसभा उपचुनाव होना चाहिए. यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details