चंड़ीगढ़: चंड़ीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओडिशा के बालासोर में भयंकर ट्रेन हादसा की जांच की मांग की है. उन्होंने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद हादसा बताया. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का हादसा पहले कभी नहीं हुआ, जब तीन ट्रेन एक साथ टकराई हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही हुई है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.
इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों को लेकर हुई पंचायत पर कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को मेडल गंगा में बहाने को मजबूर होना पड़ा. वह तो कुछ लोगों ने बीच में आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. उन्होंने बताया कि मैंने भी खिलाड़ियों से इस संबंध में बात की थी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. वहीं किसानों को नोटिस मिलने पर हुड्डा ने कहा कि 4 प्रतिशत का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें :Odisha Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे से सदमे में देश, हरियाणा के CM, डिप्टी सीएम ने भी जताई संवेदनाएं
पहले हरियाणा में समय पर लोन वापस देने वालों को प्रोत्साहन मिलता था. मगर अब उस फैसले को वापस ले लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. हरियाणा में सूरजमुखी खरीद को लेकर चल रहे विवाद पर हुड्डा ने कहा कि सूरजमुखी खरीद में किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी एमएसपी पर खरीद करनी चाहिए.