हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीबी बत्रा ने पूछा-BJP के मंत्री को खुलेआम बूथों पर किसने घूमने दिया? - CHANDIGARH

बीबी बत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किए कि आखिर बीजेपी के मंत्री को बूथों के अंदर किसने घूमने दिया?

बीबी बत्रा का मनोहर सरकार से सवाल

By

Published : May 16, 2019, 5:48 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:31 PM IST

चंडीगढ़: रोहतक बूथ कैप्चरिंग विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मंत्री मनीष ग्रोवर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जबकि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आज पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोहर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

सीएम पर बत्रा का निशाना
बीबी बत्रा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली में हुई हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन उन्होंने 12 मई के दिन रोहतक में हुई बूथ कैप्चरिंग पर चुप्पी साधे रखी. बत्रा ने सवाल किया कि क्यों एक मंत्री बूथों के अंदर घूम रहा था?

ये भी पढ़े: कपिल ठाकुर ने रचा इतिहासः दिल्ली से काठमांडू तक साइकिल से सफर फिर एवरेस्ट की फतह
सरकार से बत्रा ने किए सवाल
बत्रा ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी के एक मंत्री को खुलेआम बूथों पर किसने घूमने दिया? इसके लिए उसने किससे परमिशन ली? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष ग्रोवर रमेश पंवार के साथ क्यों बूथ में घूम रहे थे ? क्यों किसी पुलिसकर्मी ने इन्हें नहीं रोका? इसके आगे उन्होंने कहा कि रमेश पंवार की गाड़ी से कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके बाद भी क्यों अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है?

Last Updated : May 16, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details