हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवान हत्याकांड: ओलंपिक का हीरो सुशील कुमार कैसे बन गया हत्या का आरोपी, जानिए पूरा मामला - chandigarh latest news

सागर हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की. वहीं दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

background-of-sagar-murder-case-whose-accused-is-olympic-winner-sushil-kumar
background-of-sagar-murder-case-whose-accused-is-olympic-winner-sushil-kumar

By

Published : May 18, 2021, 6:19 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:20 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:दो बार का ओलंपिक पदक विजेता, रेलवे का अधिकारी, छत्रसाल स्टेडियम का ओएसडी और पहलवानों को तैयार करने वाला एक कोच, कुछ समय पहले तक सुशील कुमार की यही पहचान थी, लेकिन आज वो हत्या का आरोपी है. पहलवान सागर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में नए पहलवानों को तैयार करने की जिम्मेदारी सुशील कुमार के पास थी. वो देश के लिए पदक विजेता पहलवान तैयार कर रहा था. ऐसा ही एक पहलवान था सोनीपत का रहने वाला सागर. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं और सागर जूनियर नेशनल चैंपियन भी बन चुका था. सागर बड़ी तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनने के लिए तैयारी कर रहा था.

फ्लैट खाली करने के विवाद में की थी हत्या

सुशील पहलवान भी उसकी मेहनत से काफी प्रभावित था. इसलिए उसने सागर को मॉडल टाउन स्थित अपना फ्लैट रहने के लिए दिया था. इससे सागर पास में रहकर ही प्रैक्टिस करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम चला जाता था और उसका काफी समय भी बच जाता था.

ये भी पढ़ें:-सागर हत्याकांड: सुशील कुमार ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, रोहिणी कोर्ट में सुनवाई आज

फ्लैट खाली करने के विवाद में हुई हत्या

कुछ दिन पहले सागर से सुशील पहलवान का विवाद हो गया था. इस पर सुशील ने सागर को तुरंत अपना फ्लैट खाली करने के लिए कहा लेकिन सागर ने तुरंत फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी भी हुई. जिसके बाद ये विवाद इतना बढ़ गया कि बीती 4 मई को इस मामले को सुलझाने के लिए सागर और उसके दो साथियों को छत्रसाल स्टेडियम पर जबरन लाया गया, जहां सुशील कुछ अन्य पहलवानों के साथ मौजूद था और उनके पास दोनाली बंदूक भी थी.

आरोपी सुशील पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की.

आरोप है कि यहां पर सुशील और उसके साथियों ने सागर, अमित और सोनू को जमकर पीटा. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से घायलों को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:-सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप

काफी समय से फरार चल रहा है सुशील

हत्या के इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशील को बनाया है. पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा, जिसमें सुशील और उसके साथी सागर की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. घायल सोनू ने भी इस बाबत अपना बयान दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन सुशील उनके हाथ नहीं लगा.

पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ सबसे पहले लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया, ताकि वो विदेश न भाग सके. उसके ससुर सहित 40 से ज्यादा परिचितों से पूछताछ की गई. फिर छत्रसाल स्टेडियम से सीसीटीवी जब्त किए और सुशील के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. इस दौरान उसके हरिद्वार के एक आश्रम में छिपे होने की बात भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें:-ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान की तलाश में छापेमारी, हत्या को लेकर होगी पूछताछ

गैर जमानती वारंट के बाद 1 लाख का इनाम

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं उसके पीए अजय के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सुशील के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि वो छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं. सुशील रेलवे में नौकरी करता है, लेकिन डेपुटेशन पर वो छत्रसाल स्टेडियम में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें:-सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

जमानत याचिका अदालत में दायर

वहीं सुशील पहलवान ने हत्या के इस मामले में रोहिणी अदालत में जमानत याचिका दायर की थी. इसमें सुशील ने खुद को बेकसूर बताया था. उसका दावा है कि उसे फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं उसने अपनी जान को लारेंस बिश्नोई/काला जठेड़ी गैंग से खतरा भी बताया है.

Last Updated : May 23, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details