चंडीगढ़: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता आवतार सिंह भड़ाना ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद लोकसभा से चुनाव में उतरा जाएगा. अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर बिरादरी के कद्दावर नेता रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2014 भड़ाना ने कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर को जीत मिला थी. इस हार के बाद अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. आगे आने वाले चार सालों में ही भड़ाना का बीजेपी से मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.