चंडीगढ़: कोरोना वायरस को दूर रखने में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ने एक अहम भूमिका अदा की है. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए बकायदा दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निशान भी बनाए जाते हैं, ताकि इन निशानों पर खड़े होकर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.
ऐसे में चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर ने अपने दो छात्रों के साथ मिलकर एक ऐसी मशीन तैयार की है जो सोशल डिस्टेंसिंग की मार्किंग खुद-ब-खुद करेगी. इस मशीन को इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ के प्रोफेसर गुरजीत सिंह और उनके दो छात्रों ने तैयार किया है. इस मशीन को बनाने का उद्देश्य ये है कि मशीन बिना इंसानी देखरेख के अपने आप सही जगह पर मार्किंग कर सके.
मशीन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. गुरजीत सिंह ने बताया कि हम आमतौर पर देखते हैं कि दुकानों, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निशान लगाए जाते हैं ताकि लोग उन निशानों पर खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमनें एक ऐसी मशीन तैयार करने की है जो बिना किसी देखरेख के अपने आप मार्किंग कर सकती है.
अलग-अलग जगहों पर जाकर इस मशीन की सिर्फ प्रोग्रामिंग सेट करनी होगी. जिसके बाद प्रोग्रामिंग के हिसाब से ये अपने आप पूरी जगह की मार्किंग कर देगी. चाहे वो सड़क हो, स्कूल हो, कोई स्टेडियम हो या अन्य कोई जगह हो. इसमें जीपीएस की सहायता ली जाएगी. जीपीएस की सहायता से इस मशीन को ये आदेश दिया जा सकता है कि उसे कितनी जगह में मार्किंग करनी है और उस मार्किंग का डिजाइन क्या होगा. इसके बाद ये मशीन अपने आप उस जगह की मार्किंग कर देगी.