चंडीगढ़: चीन में चल रहे एशियन गेम्स के चौथे दिन मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. एशियन गेम्स में भारत का चौथा गोल्ड मेडल है. इस जीत के बाद मनु भाकर के घर जश्न का माहौल है.
25 मीटर रैपिड फायर में भारत को गोल्ड: बता दें कि एशियन गेम्स के चौथे दिन 25 मीटर रैपिड फायर में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1,759 स्कोर कर भारत की झोली में गोल्ड डाला. इस प्रतियोगिता में 1,756 स्कोर के साथ चीन की टीम दूसरा स्थान और साउथ कोरिया ने 1,742 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस टीम में हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर भी शामिल हैं.
परिवार में खुशी का माहौल: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर मनु भाकर के परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार को आज अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है. वहीं, गोल्ड मेडल जीतने के बाद रिश्तेदार और परिचितों के अलावा मंत्री और अन्य नेता भी मनु भाकर के माता-पिता को बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 : 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत ने जीता सिल्वर मेडल, कुल पदक हुए 15
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई: इस जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी है. अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है 'महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1759 के प्रभावशाली संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर तीनों खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. इस शूटिंग तिकड़ी ने अपने बेजोड़ कौशल, सटीकता और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ जूनियर और सीनियर दोनों स्तरों पर लगातार परचम लहराया है.'
डिप्टी सीएम ने दी बधाई: एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बधाई दी है. दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है 'जय हरियाणा-जय हिंदुस्तान एशियाई खेलों की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान को हार्दिक बधाई.'
ये भी पढ़ें:Asian Games 2023: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में फिर दिखाएंगे जलवा, चाचा बोले- फिर से मेडल श्रृंखला दोहराने की पूरी तैयारी