चंडीगढ़ :हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष रह चुके अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी को ये कोई पहला झटका नहीं है. इससे पहले 5 जनवरी को ही हरियाणा AAP की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा अपने पिता निर्मल सिंह के साथ आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस ज्वाइन कर चुकी हैं.
अशोक तंवर का पार्टी से इस्तीफा :आखिरकार कयास सही रहे और कयासों के अनुरूप हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के अध्यक्ष रहे डॉक्टर अशोक तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी को बाय-बाय बोल दिया.आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कयास थे कि अशोक तंवर जल्द आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले हैं. यहां तक कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ये तक कह दिया था कि अशोक तंवर उनके संपर्क में नहीं हैं. अगर कोई पार्टी छोड़कर जा रहा है कि तो ये उनकी इच्छा है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले ये खबर दी थी.