चंडीगढ़/दिल्ली:कई दिनों के कांग्रेस के अंदरूनी खींचातान के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 5 साल लगातार मुझे भी और मेरे जैसे तमाम साथियों को चाहे वो हरियाणा के हों या हरियाणा के बाहर के उन्हें काम करने से हमेशा रोकने की कोशिश हुई.
अब मैं अत्याचार नहीं सह सकता- अशोक तंवर
अब अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, लेकिन क्या इस्तीफा मंजूर होगा. इस पर अशोक तंवर ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से इस्तीफा भेज दिया है और एक बार जब मन बन जाए, तो फिर पार्टी में रुकने का कोई सवाल पैदा नहीं होता. तंवर ने कहा कि वो और अत्याचार सहन नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ?
मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा- अशोक तंवर
अशोक तंवर ने इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें कई बार बीजेपी से ऑफर आ चुके हैं, तो क्या वो अब कोई और राजनीतिक दल ज्वाइन करेंगे. इस सवाल पर तंवर ने कहा कि अभी वो किसी भी राजनीतिक दल में जाने की नहीं सोच रहे हैं. अशोक तंवर ने ये भी कहा कि जिन्होंने कांग्रेस को कमजोर किया, अब उन्हें हटाएंगे नहीं बल्कि मिटाएंगे.