हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर अशोक तंवर,'अब कांग्रेस को कमजोर करने वालों को मिटाएंगे'

अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब और अत्याचार नहीं सह सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस को कमजोर किया है, उन लोगों को अब हम मिटाएंगे.

ईटीवी भारत पर बोले अशोक तंवर

By

Published : Oct 5, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:34 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:कई दिनों के कांग्रेस के अंदरूनी खींचातान के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 5 साल लगातार मुझे भी और मेरे जैसे तमाम साथियों को चाहे वो हरियाणा के हों या हरियाणा के बाहर के उन्हें काम करने से हमेशा रोकने की कोशिश हुई.

अब मैं अत्याचार नहीं सह सकता- अशोक तंवर
अब अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, लेकिन क्या इस्तीफा मंजूर होगा. इस पर अशोक तंवर ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से इस्तीफा भेज दिया है और एक बार जब मन बन जाए, तो फिर पार्टी में रुकने का कोई सवाल पैदा नहीं होता. तंवर ने कहा कि वो और अत्याचार सहन नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ?

मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा- अशोक तंवर
अशोक तंवर ने इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें कई बार बीजेपी से ऑफर आ चुके हैं, तो क्या वो अब कोई और राजनीतिक दल ज्वाइन करेंगे. इस सवाल पर तंवर ने कहा कि अभी वो किसी भी राजनीतिक दल में जाने की नहीं सोच रहे हैं. अशोक तंवर ने ये भी कहा कि जिन्होंने कांग्रेस को कमजोर किया, अब उन्हें हटाएंगे नहीं बल्कि मिटाएंगे.

ईटीवी भारत ने की अशोक तंवर से खास बातचीत, देखें वीडियो

क्या है इस्तीफे का कारण ?
पिछले महीने 4 सितंबर को अशोक तंवर को हटाकर कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन. इसके बाद से तंवर नाराज नजर आ रहे थे. उनको कल की जारी हुई स्टार प्रचारकों में जगह दी गई थी, लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें- पूर्व हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी, 'बोले कांग्रेस में दम घुट रहा था'

अशोक तंवर ने विरोध के लिए सोनिया गांधी के घर के सामने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया,जहां पर उन्होंने कई सीटों पर टिकटों के बेचे जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सोहना की सीट बेची गई है, उनके समर्थकों ने भी ऐसे कई आरोप लगाए कि अंदरूनी जानकारी के अनुसार कई टिकटें बेची गई हैं.

आज प्रेस वार्ता के दौरान तंवर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के जो भी करीब हैं उनको कॉर्नर किया जा रहा है. उन्होंने कहा की 5 सालों तक वो लोग विदेशों में घूमते हैं और अचानक से देवी देवता की तरह प्रकट होते हैं, लेकिन वो राक्षस हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पिछले 3 सालों से सो नहीं पा रहे हैं, क्योंकि हमारे साथ अन्याय हुआ, अत्याचार हुआ और हमारा शोषण हुआ है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details