हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे अशोक तंवर, बोले- गलत नीतियों के कारण गर्त में चली गई सबसे पुरानी पार्टी - अशोक तंवर न्यूज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक तंवर कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कई मुद्दे उठाए और चुन-चुनकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और उसे कठघरे में खड़ा किया.

Ashok Tanwar
Ashok Tanwar

By

Published : Feb 11, 2020, 2:55 PM IST

चंडीगढ़ःकांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय और प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. साथ ही इशारों ही इशारों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

अरविंद केजरीवाल को बधाई, कांग्रेस पर तंज
अशोक तंवर ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कहा कि दिल्ली की जनता ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को नकार दिया है. देश को बर्बाद करने में जिन पार्टियों का अहम योगदान है, उनको सबक सिखाने का काम किया है. अशोक तंवर ने जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी.

कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली में लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी महज 4 फीसदी वोट पर सिमट गई. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में भी जो दावा करते थे, उनको कमान होती तो ऐसा ही रिजल्ट आता.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार
वहीं हरियाणा की गठबंधन सरकार पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि मिली जुली सरकार से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सरकार के 100 दिनों पर टिप्पणी कर रहे हैं उनको सोचना चाहिए कि उन्होंने 100 दिन में क्या किया था.

हरियाणा सरकार पर कटाक्ष
अशोक तंवर ने कहा कि सरकार को भी अपने किए वादों पर काम करना चाहिए. साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भानुमति का कुनबा जुड़ गया है. कोई स्लीपिंग पार्टनर बना है तो कोई साइलेंट पार्टनर बना है.

गुलाम नबी आजाद पर सवाल
अशोक तंवर ने कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को लेकर भी सवाल उठाया. तंवर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह से बड़े नेताओं को कैद किया गया है, वह जन सुरक्षा कानून का दुरुपयोग है. कांग्रेस और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैद किया हुआ है तो एक को क्यों छोड़ा हुआ है. इसका मतलब सेटेलमेंट हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- मानेसर लैंड डील केस में कोर्ट में पेश हुए हुड्डा समेत अन्य आरोपी, 25 फरवरी को अगली सुनवाई

16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान दिवस
इसके साथ ही अशोक तंवर ने कहा कि 16 फरवरी को करनाल में स्वाभिमान दिवस के रूप मनाया जाएगा. साथियों के साथ आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. इस दिन सभी स्वाभिमानी इक्ट्ठा होंगे. हरियाणा में लाखों-करोड़ों लोगो में स्वाभिमान मौजूद है.

आरक्षण में प्रमोशन मामले पर कांग्रेस को घेरा
अशोक तंवर ने एससी/एसटी के लिए प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर भी अपनी बात रखी. अशोक तंवर ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, वह उत्तराखंड के संदर्भ में है, जब वहां कांग्रेस की सरकार थी. अशोक तंवर ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कोर्ट में तथ्यों को पेश न करने से गरीब तबके को नुकसान होता है. सरकार ने मामले की सही तरीके से पैरवी नहीं की.

न्यायपालिका में एससी/एसटी प्रतिनिधित्व की मांग
अशोक तंवर ने कह कि जो न्यायपालिका का काम है, वह न्यायपालिका को करना चाहिए, संविधान में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अशोक तंवर ने कहा कि न्यायपालिका में भी एससी/एसटी का रिप्रेजेंटेशन होना चाहिए. जिससे ऐसे मामले अच्छी तरह से समझे जाए. इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के इसी गांव में बीता है केजरीवाल का बचपन, दिल्ली में AAP की जीत से लोगों में जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details