चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र इकाई आईएनएलडी छात्र संघ ने घोषणा की कि उनके संगठन से जुड़ा कोई भी छात्र देश या प्रदेश की सक्रिय राजनीति में चुनाव नहीं लड़ेगा. उनका कहना है कि आईएसओ छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए बनाया गया है और उनके संगठन का केंद्र केवल विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों की समस्याएं और हित ही रहेंगे.
INLD की छात्र इकाई नहीं करेगी राजनीति, सिर्फ छात्रों के मुद्दे ही होंगे अहम: अर्जुन चौटाला - अर्जुन चौटाला
इनेलो की नई नवेली छात्र इकाई आईएसओ ने मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने कई बड़ी घोषणा की. वहीं इस प्रेसवार्ता के दौरान ही कई नए पदाधिकारियों की घोषणा भी हुई.
अर्जुन चौटाला, प्रभारी, आईएसओ
वहीं इस दौरान आईएसओ राष्ट्रीय प्रभारी ने लोकल छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दस प्रतिशत आरक्षण देने की सरकार से मांग की. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में उच्च पदों पर 75 प्रतिशत और दूसरे ओहदों पर 100 प्रतिशत आरक्षण की भी मांग की. अर्जुन चौटाला ने कहा कि उनका संगठन जून में नए छात्रों के लिए प्रदेश के हर विश्वविद्यालय में नोट्स बैंक भी खोलेगा.