हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-पंचकूला में सरकारी आवासों के लिए पोर्टल पर 25 नवंबर तक किया जा सकेगा आवेदन - चंडीगढ़ की ताजा खबर

हरियाणा सरकार के सरकारी आवासों के लिए आवेदन (Application for Government Residence in Haryana) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है.

हरियाणा में सरकारी आवास के लिए आवेदन
हरियाणा में सरकारी आवास के लिए आवेदन

By

Published : Nov 7, 2022, 9:49 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़-पंचकूला में सरकारी आवासों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई (Application for Government Residence in Haryana) करने के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. आम सरकारी आवासों के आवेदन के लिए 25 नवंबर आख‌िरी तरीख रखी गई है. आखिरी तारीख के बाद मिलने वाले आवेदन के आधार पर 16 दिसंबर को आवास आवंटित किए जाएंगे.

चंडीगढ़-पंचकूला में सरकारी आवासों के लिए नवंबर महीने से पोर्टल पर आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेट और पोर्टल पर आउट-ऑफ-टर्न आवंटन (चिकित्सा आधार पर) के लिए वरीयता भरने की लास्ट डेट 15 नवंबर रात 12 बजे तक ही है. सभी श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेट के लिए लास्ट डेट 25 नवंबर रात 12 बजे तक रखी गई है.

पोर्टल पर अस्थाई वरिष्ठता सूची 30 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी. यदि किसी आवेदक को इस वरिष्ठता सूची के संबंध में आपत्तियां दाखिल करनी है तो वे 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच अपनी आपत्तियों संबंधित पत्र जमा करवा सकते हैं. आवेदकों को सरकार की ओर से सलाह दी गई है कि वो अपने आवेदन जमा करने और वर्तमान आवंटन चक्र के लिए वरीयता भरने से पहले अपने संबंधित विभाग से एचआरएमएस विवरण अपडेट करवा लें. एचआरएमएस को मुहैया करवाए गए विवरण के अनुसार ही आवेदन को अंतिम रूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details