चंडीगढ़: हरियाणा में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस मामले में पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा कि ये एक चिंता की बात है कि बर्ड फ्लू 4 लाख मुर्गियों की मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब 80 लाख मुर्गियों का स्टॉक है और अभी तक ज्यादातर मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. इसके इलावा विभाग अलर्ट पर है और मुर्गी पालकों को समझाया जा रहा है कि इस समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है.
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर पशुपालन विभाग, जांच के लिए भेजे मुर्गियों के सैंपल वहीं किसानों के आंदोलन पर हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के साथ पहले कई दौर कि लंबी बातचीत हो चुकी हैं, उन्होंने कहा कि फिर से 8 जनवरी को बैठक रखी गई है, इसका मतलब है कि दोनों पक्षों में भावनाएं है कि इस समस्या का समाधान किया जाए. जेपी दलाल ने कहा कि जब किसी इंसान की सोच ठीक हो जाती है तो समस्या का समाधान भी निकल जाता है.
ये भी पढ़िए:मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक'
वहीं कांग्रेस विधायकों की तरफ से आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिवारों को 2- 2 लाख की सहायता राशि देने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अच्छा काम किया है कि उन्होंने प्राश्चित करना शुरू कर दिया है, क्योंकि किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब करने की जिम्मेवारी कांग्रेस की है. जेपी दलाल ने कहा कि जैसे अभय चौटाला ने किसानों को 3,600 करोड़ देने की बात कही है वैसे ही कांग्रेस को भी किसानों को 36,000 करोड़ देने चाहिए.