हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जो कांग्रेस को जहर कहते थे, वही जहर खाने को तैयार हैं: अनिल विज - हरियाणा

लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिल विज ने कहा 'आप' पार्टी कांग्रेस को जहर कहती थी, वही जहर खाने को तैयार हो गई है.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज

By

Published : Apr 16, 2019, 6:15 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच में गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने का कहना है कि जिस प्रकार से राहुल गांधी लाचारी से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का अपना मन बता रहे हैं और आम आदमी पार्टी भी मन बना रही है. आम आदमी पार्टी का तो जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ था. आम आदमी पार्टी के लोग कांग्रेस पार्टी को जहर कहते थे. उसी शहर को मुंह लगाने जा रहे हैं.

ऐसा लगता है कि पार्टी का स्तर बिल्कुल ही गिर गया है. जिस प्रकार से चर्चा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर ही बीजेपी को हरा सकते हैं. राहुल गांधी को भय है. बीजेपी को हराने के लिए दोनों का इकट्ठा हो रहे हैं. ये लोग अकेले-अकेले बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं और ना ही इकट्ठे होकर. जिस प्रकार से बीजेपी ने अपने 10 के 10 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी के 4 कैंडिडेट को का अभी तक पता ही नहीं है.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज

विज ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट ही नहीं है. बाहरी उम्मीदवारों को पकड़-पकड़ कर ला रहे हैं. जिस प्रकार से सुरजेवाला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तो आ गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है या खुद चुनाव ना लड़कर अपने बच्चों को चुनाव में उतार रहे हैं कहीं ना कहीं यह हार से डरते हैं. दूसरी ओर इन की आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही है. दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ को मिलकर समझौता करना चाह रहे हैं. 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी मुकाबले पर कोई अन्य पार्टी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details