चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है. अनिल विज ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें, सरकार की बात सुनें.
अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार का मकसद है कि जिंदगी चलती रहे और जिंदगी बचती भी रहे. हम पूरी सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू को लागू करेंगे. नाइट कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की छूट किसी की नहीं दी जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को ही अनुमति मिलेगी.