चंडीगढ़:प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने निकिता हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी के शामिल होने व इस हत्याकांड का दोषी होने का बड़ा आरोप लगाया है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद की निकिता हत्याकांड की घटना एक जघन्य अपराध है जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
इस मामले में विज ने कांग्रेस को ही इस हत्याकांड का दोषी करार दिया और कांग्रेसियों की बयानबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस हत्या के लिए कांग्रेस का परिवार दौषी है. कांग्रेस गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए गोलियां स्वयं चलवाती है और त्यागपत्र हमारी सरकार से मांग रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस के दोगुलेपन को समझना चाहिए जो कि ये एक तरफ गोली और दूसरी तरफ बोली मारते हैं.
उन्होंने पीड़ित परिवार द्वारा इससे पहले भी वर्ष 2018 में एक एफआईआर दर्ज करवाने और बाद में रद्द करवाने के बारे में भी जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में इसकी भी गहनता से जांच की जाएगी कि परिवार ने किसी के दबाव में तो केस वापस नहीं लिया था. यदि ऐसा है तो उन लोगों का पता लगाया जाएगा जिन्होंने ऐसा दबाव बनाया था.