हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर पर क्या बोल गए हरियाणा के गृह मंत्री? होने लगी रिएक्शन्स की बौछार - हैदराबाद एनकाउंटर

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हैदराबाद एनकाउंटर केस में ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उनके ट्वीट के बाद जबरदस्त रिएक्शन्स की बौछार होने लगी.

anil vij reaction on hyderabad police encounter
हैदराबाद एनकाउंटर पर गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया(file)

By

Published : Dec 6, 2019, 8:05 PM IST

चंडीगढ़/डेस्क: हैदराबाद दिशा हत्याकांड मामले में आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई का पूरे देश में अपने-अपने तरीके से लोग स्वागत कर रहे हैं. वहीं सियासी गलियारों में भी पुलिस की कार्रवाई का स्वागत हुआ है. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया

गृह मंत्री अनिल विज ने हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर के संदर्भ में कहा कि क्या हुआ, कैसे हुआ, जो भी हुआ जैसे हुआ अच्छा हुआ. अनिल विज के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि हरियाणा के गृह मंत्री हैदराबाद पुलिस की इस एनकाउंटर का स्वागत करते हैं. उनके इस ट्वीट से ये भी जाहिर होता है कि वो एनकाउंटर जांच से पहले ही पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे हैं.

अनिल विज के ट्वीट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

नेताओं की लगातार आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
हैदराबाद की घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, कांग्रेस नेता रंजीता रंजन, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है.

मायावती ने एनकाउंटर को लेकर बयान दिया कि उत्तर प्रदेश-दिल्ली पुलिस को भी इससे सीखना चाहिए. इस तरह के एक्शन से बलात्कारियों में डर पैदा होगा. तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह इस एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस का अभिनंदन करती हैं.

गौरतलब है कि हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया और फिर जिंदा जला दिया गया था. अब एक हफ्ते के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने उसी हाइवे पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details