हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोले अनिल विज, 'हुड्डा सरकार में मृत्यु दर सबसे ज्यादा थी' - anil vij bhupinder singh hooda

ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत मे अनिल विज ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर कमेटी बनाई जाएगी. साथ ही विज ने किसानों की आय दोगुनी करने की भी बात कही. इस दौरान अनिल विज नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा.

अनिल विज

By

Published : Nov 5, 2019, 4:44 PM IST

चंडीगढ़: आज विधानसभा में सरकार के विजन को राज्यपाल के अभिभाषण के द्वारा बताया गया है. ये बात पूर्व कैबिनेट मंत्री और अंबाला केंट से विधायक अनिल विज ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही.

'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बनेगी कमेटी'
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर विज ने कहा कि इस पर कमेटी बनाई जाएगी और कौन-कौन सी बातें हैं इनको कैसे-कैसे लागू किया जाए इस पर एक कमेटी बनाई जाएगी. इस के बाद ही सब कुछ सुनिश्चित होगा.

अनिल विज से ईटीवी भारत की खास बातचीत, देखें वीडियो

किसानों की आय करेंगे दोगुनी- विज
किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है तो जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, राज्यपाल ने दिया अभिभाषण

विज के निशाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को घेरने पर अनिल विज ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान हरियाणा नंबर वन का नारा लगाया जाता था, जबकि हालात बिल्कुल ही अलग थे, उस समय देश में सब से ज्यादा शिशु मृत्यु दर प्रदेश में थी.

'स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा ने किया सुधार'
अनिल विज ने कहा कि हम इसको 41 से घटाकर 30 तक लेकर आए , मातृ मृत्यु दर भी हम घटाकर नीचे ले आए हैं और ओपीडी में 30% वृद्धि हुई है. जनता का सरकारी सेवाओं की तरफ रुझान बढ़ा है और नीति आयोग की तरफ से पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने में हरियाणा नंबर वन है.

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, राज्यपाल ने दिया अभिभाषण
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. जिसके बाद विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. राज्यपाल ने सरकार के 12 पेज के विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया. इसमें राज्यपाल ने किसान, रोजगार, पानी की समस्या और शिवालिक की पहाड़ियों में बांध बनाने जैसे कई मुद्दे रखे.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने सरकार के विजन पर उठाए सवाल, बोलीं- स्वार्थ के लिए बनाई गठबंधन की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details