हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीजीआई रोहतक तैयार करेगा कोरोना संक्रमण का लेखा-जोखा: अनिल विज - गृह मंत्री अनिल विज न्यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन 4.0 लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ज्यादातर ऑरेंज जोन हैं, जिसको लेकर प्रशासन को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

anil vij on corona virus and lockdown in chandigarh
anil vij on corona virus and lockdown in chandigarh

By

Published : May 18, 2020, 9:22 PM IST

Updated : May 23, 2020, 1:51 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसको लेकर रोहतक पीजीआई में पूरा लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर जो भी गाइडलाइन भेजी गई हैं, उन पर सरकार पूरी तरह से काम करेगी.

उन्होंने बताया कि रोहतक पीजीआई की टीम डॉक्यूमेंटेशन का काम करेगी. इसमें कोरोना वायरस को लेकर सारे रिकॉर्ड रखे जाएंगे. अनिल विज ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. उन्होंने बताया कि कंटेंटमेंट, बफर जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में सभी तरह की जो भी दिशा-निर्देश होंगे, उसे जारी किए जाएंगे.

विज ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश जिले ऑरेंज जोन में है. उस हिसाब से ही गतिविधियां शुरू की जाएंगी. शराब घोटाले पर बोलते हुए विज ने कहां की इसमें जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसको लेकर सरकार ने एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है.

उन्होंने बताया कि नई एडवाइजरी के अनुसार जिन इलाकों में टोटल एक्टिव केसों की संख्या दो सौ से ज्यादा होगी, वो इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल होगा. इसको रेड जोन भी कहा जा सकता है.

ऑडिट के आदेश

वहीं, अनिल विज ने राज्य में कोरोना वायरस के हुई मौतों का ऑडिट करने के आदेश दिए हैं. कोविद नोडल अधिकारी ध्रुव चौधरी वायरस से होने वाली मौतों की जांच करेंगे. विज ने कहा कि मैं मौतों के बारे में चिंतित हूं. मैंने सभी कोरोना वायरस से हुए मौतों का ऑडिट का आदेश दिया है. डॉ. ध्रुव चौधरी मृत्यु के कारणों का विश्लेषण करेंगे.

ये भी जानें-पंचकूला: प्रशासन की लापरवाही का हर्जाना प्रवासी मजदूरों को उठाना पड़ा

अनिल विज ने बताया कि मारुति कंपनी की ओर से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को 50 वेंटिलेटर गिफ्ट किए गए हैं, जो कि अस्पतालों में लगाकर तैयार भी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पास प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मिलाकर 1000 से ज्यादा की संख्या में वेंटिलेटर उपलब्ध है.

Last Updated : May 23, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details