चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसको लेकर रोहतक पीजीआई में पूरा लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर जो भी गाइडलाइन भेजी गई हैं, उन पर सरकार पूरी तरह से काम करेगी.
उन्होंने बताया कि रोहतक पीजीआई की टीम डॉक्यूमेंटेशन का काम करेगी. इसमें कोरोना वायरस को लेकर सारे रिकॉर्ड रखे जाएंगे. अनिल विज ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. उन्होंने बताया कि कंटेंटमेंट, बफर जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन में सभी तरह की जो भी दिशा-निर्देश होंगे, उसे जारी किए जाएंगे.
विज ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश जिले ऑरेंज जोन में है. उस हिसाब से ही गतिविधियां शुरू की जाएंगी. शराब घोटाले पर बोलते हुए विज ने कहां की इसमें जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसको लेकर सरकार ने एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया है.
उन्होंने बताया कि नई एडवाइजरी के अनुसार जिन इलाकों में टोटल एक्टिव केसों की संख्या दो सौ से ज्यादा होगी, वो इलाका कंटेनमेंट जोन में शामिल होगा. इसको रेड जोन भी कहा जा सकता है.