चंडीगढ़:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) को मंगलवार को चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) से छुट्टी मिल गई है. उन्हें कुछ दिन पहले फेफड़ों में समस्या के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. गृहमंत्री अनिल विज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने निवास पर नहीं गए बल्कि सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में गए. जहां पर उन्होंने जाते ही अपना काम निपटाना शुरू कर दिया. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि काम करना मेरा जुनून है इसलिए पीजीआई में भी सरकारी कामों को निपटाते रहे.
विज ने कहा कि मेरा मानना है कि फाइलें लगातार चलती रहनी चाहिए. अगर फाइलें चलती हैं तभी सरकार चलती है, अगर फाइलें रुक जाती हैं तो सरकार भी रुक जाती है. साथ ही विज ने पीजीआई स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि पीजीआई के स्टाफ ने कड़ी मेहनत की है. मेरी हालत बेहद खराब थी उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मैं आज यहां खड़ा हूं.
ये भी पढ़ें-अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन