हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PGI से छुट्टी मिलते ही गृहमंत्री अनिल विज सीधा पहुंचे ऑफिस, निपटाने लगे काम - अनिल विज अस्पताल काम

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) अब बिल्कुल स्वस्थ व फिट महसूस कर रहे हैं. मंगलवार को उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) से छुट्टी मिल गई है. वहीं अस्पताल से निकलने के बाद वे अपने निवास पर नहीं गए बल्कि सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में गए.

anil vij
anil vij discharged from hospital

By

Published : Aug 31, 2021, 5:44 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) को मंगलवार को चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) से छुट्टी मिल गई है. उन्हें कुछ दिन पहले फेफड़ों में समस्या के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. गृहमंत्री अनिल विज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने निवास पर नहीं गए बल्कि सचिवालय स्थित अपने ऑफिस में गए. जहां पर उन्होंने जाते ही अपना काम निपटाना शुरू कर दिया. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि काम करना मेरा जुनून है इसलिए पीजीआई में भी सरकारी कामों को निपटाते रहे.

विज ने कहा कि मेरा मानना है कि फाइलें लगातार चलती रहनी चाहिए. अगर फाइलें चलती हैं तभी सरकार चलती है, अगर फाइलें रुक जाती हैं तो सरकार भी रुक जाती है. साथ ही विज ने पीजीआई स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि पीजीआई के स्टाफ ने कड़ी मेहनत की है. मेरी हालत बेहद खराब थी उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मैं आज यहां खड़ा हूं.

पीजीआई से छुट्टी मिलते ही गृहमंत्री अनिल विज सीधा पहुंचे ऑफिस, निपटाने लगे काम

ये भी पढ़ें-अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन

बता दें कि, बीती 20 अगस्त को गृहमंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था. जिसके बाद उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. तब भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी.

तबीयत खराब होने के चलते अनिल विज विधानसभा के मानसून सत्र (haryana monsoon session) में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. फिर भी उन्होंने ऑक्सीजन की पाइप लगाकर टेलीविजन पर विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी थी. वहीं दूसरी तरफ वो अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहे. तबीयत में सुधार होते ही अस्पताल में बैठे-बैठे भी वे सभी काम निपटा रहे थे.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details