हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह ने देर रात की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, टिकटों को लेकर हुआ मंथन - amit shah haryana bjp meeting

26 सितंबर को दिल्ली में अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी की अहम बैठक की गई. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई.

अमित शाह

By

Published : Sep 26, 2019, 11:26 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में 26 सितंबर को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, विधानसभा चुनाव के प्रभारी नरेंद्र तोमर और सह प्रभारी भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.

बता दें कि इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर के आवास पर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की थी. बैठक में टिकटों को लेकर मंथन किया गया.

29 सितंबर को जारी होगी BJP की फाइनल लिस्ट
बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा. यानी किसी के परिवार के सदस्यों में टिकट का बंटवारा नहीं होगा.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आगामी 29 सिंतबर यानी रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी.

ये भी पढ़ें- 29 सितंबर को जारी होगी BJP की फाइनल लिस्ट, नेताओं के परिजनों का कटेगा पत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details