चंडीगढ़: अंबाला पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.5 किलो अफीम जब्त किया है. अंबाला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कैथल और कुरुक्षेत्र जिलों में छापेमारी कर इतनी बड़ी मात्रा में अफीम बरामद किया है.
इसके साथ ही अंबाला एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
अंबाला STF की बड़ी कार्रवाई ये भी पढ़िए:नूंह: जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, हुई मौत
जानकारी के मुताबिक अंबाला एसटीएफ को सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरा जिले का अफीम तस्कर कुरुक्षेत्र अफीम लेकर आया था. उसे ये अफीम हरबंस सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव सापरहेडी जिला पटियाला और रमजीत सिंह पुत्र बलदेव वासी ढाकरहाबा जिला पटियाला को सप्लाई करनी थी, लेकिन एसटीएफ की टीम ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, हत्या या आत्महत्या ?