चंडीगढ़:हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 की सियासी जंग को लेकर सभी दल जनता के बीच हाजिरी लगाने में जुट गये हैं. सत्ताधारी बीजेपी, जेजेपी, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो सभी खुद को मजबूत करने में जुटे हैं. इसके लिए यात्रा से लेकर जनता दरबार के कार्यक्रम चल रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से शुरू हुआ पद यात्रा का सिलसिला अब दूसरी पार्टियों तक पहुंच चुका है. इंडियन नेशनल लोकदल भी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
कांग्रेस की पर्दाफाश रैली- हरियाणा कांग्रेस खास तौर पर विपक्षी दलों में सबसे सक्रिय दिखाई दे रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही लगातार कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. साल 2014 से सत्ता से बाहर कांग्रेस उम्मीद लगाए है कि 2024 में जनता उसे वापस लायेगी. इसी को देखते हुए जहां राहुल गांधी की यात्रा पूरी होने के बाद प्रदेशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अहम मुद्दों को उठाने कोशिश की गई, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा 2 अप्रैल को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत यमुनानगर में जनता के बीच जाएंगे. सोनीपत में अप्रैल महीने में कांग्रेस की पर्दाफाश रैली होने जा रही है. कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि वह बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने जाकर उजागर करे.
बीजेपी का शक्ति केंद्र प्रमुख बैठक कार्यक्रम- बीजेपी भी चुनाव 2024 के लिए खुद को पूरी तरह से जमीन पर उतार चुकी है. बीजेपी लगातार प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जहां अपने संगठन को मजबूत कर रही है तो वहीं जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचने में जुटी है. इसी के तहत शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी प्रभारी हिसार में हो रहे पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. हिसार में चार लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति प्रमुखों की बैठक हो रही है. जिसमें न सिर्फ हिसार बल्कि सिरसा, भिवानी और कुरुक्षेत्र के 1600 से अधिक शक्ति केंद्र प्रमुख और करीब चार सौ अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 'चुनाव 2024' की तैयारियां शुरू, बीजेपी मारेगी बाजी या फिर होगा सत्ता परिवर्तन?