चंडीगढ़/हजारीबाग: शहर के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति सड़क पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है. छड़वा डैम पुल पर यह आकृति दिखी है. आकृति सामने आने के बाद लोगों के बीच सोशल साइट पर जंग जंग छिड़ गया है, कि यह एलियन है या इंसान और फिर भूत? फिलहाल यह वीडियो हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.
हजारीबाग छड़वा डैम पुल पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. एक युवक ने अपने मोबाइल पर इसे शूट किया है. यह वीडियो हजारीबाग में धीरे-धीरे वायरल होते जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह एलियन है, कोई कह रहा है यह भूत है, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है.