हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, अशोक खेमका को अतिरिक्त विभाग, 15 अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले के आदेश - अशोक खेमका को अतिरिक्त विभाग

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है. जिसमें 13 IAS, एक IPS और एक IRS अधिकारियों को स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, अशोक खेमका को अतिरिक्त विभाग मिला है.

Administrative reshuffle in Haryana ashok khemka latest news
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : Apr 16, 2023, 8:52 PM IST

चंडीगढ़:रविवार को हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया गया. नियुक्ति के इंतजार में बैठे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को मिली नई जिम्मेदारी. वहीं, 3 विभागों के एससीएस बनाए गए हैं. राजेश खुल्लर को एसीएस, एफसीआर के साथ ही स्कूल एजुकेशन और इंफॉर्मेशन पब्लिक रिलेशन लगाया गया. सुधीर राजपाल को एसीएस हरियाणा एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर लगाया गया. डॉ. सुमिता मिश्रा को एसीएस मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च लगाया गया.

जबकि अंकुर गुप्ता को एसीएस एनिमल हसबेंडरी और डेयरी लगाया गया. अनुराग रस्तोगी को एसीएस फाइनेंशियल एंड प्लानिंग विभाग लगाया गया. आनंद मोहन सारण को एसीएस उच्च शिक्षा विभाग लगाया गया. राजा शेखर वुंदरू को एसीएस होसिंग फिर ऑल लगाया गया. अशोक खेमका को मिला अतिरिक्त विभाग एसीएस प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के एसीएस बनाए गए. अपूर्वा कुमार सिंह को एसीएस, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग लगाया गया. अरुण कुमार गुप्ता एसीएस, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग लगाया गया.

वहीं, विजयेंद्र कुमार को भी प्रिंसिपल सचिव सोशल जस्टिस, एंपावरमेंट वेलफेयर ऑफ एससी एंड बीसी लगाया गया. नवदीप सिंह विर्क, आईपीएस को प्रिंसिपल सेक्रेटरी खेल विभाग बनाया गया. देवेंद्र सिंह कल्याण को प्रिंसिपल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग लगाया गया. विकास गुप्ता को शिव लोकल बॉडी बनाया गया. अमनीत पी कुमार को सचिव सैनिक एवं अर्ध सैनिक वेलफेयर विभाग बनाया गया.

इसके अलावा हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस, एक आईपीएस और एक आईआरएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश खुल्लर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और सूचना, लोक, संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.

सुधीर राजपाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. डॉ. सुमिता मिश्रा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. अंकुर गुप्ता को पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.

अनुराग रस्तोगी को वित्त एवं योजना विभाग तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) एवं वास्तुकला विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. डॉ राजशेखर वुंदरू को हाउसिंग फॉर ऑल विभाग तथा विदेश सहयोग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. अभिलेखागार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

अपूर्व कुमार सिंह को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का सलाहकार तथा ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. अरुण कुमार गुप्ता को नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग और खान एवं भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. विजेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग का प्रधान सचिव तथा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खेल विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

देवेंद्र सिंह कल्याण, आईआरएस -आईटी को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है. विकास गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है. तथा उन्हें हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. अमनीत पी कुमार को सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में विभिन्न खेलों के लिए होगी हेड कोच की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति का आदेश भी जारी किया गया. जिसमें आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को हरियाणा का वित्त आयुक्त लगाया गया. स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी मिला प्रभार. आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को आर्कोलॉजी के साथ प्रिंटिंग स्टेशनरी डिपार्टमेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया. हरियाणा स्पोर्ट्स विभाग में फिर हुई आईपीएस अधिकारी की तैनाती. आईपीएस पंकज नैन की जगह आईपीएस नवदीप सिंह विर्क को लगाया खेल विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details