चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. तुरंत प्रभाव से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कुछ जिलों के डीसी भी बदले गए है. इसके अलावा जिला परिषद CEO भी बदले गए हैं. प्रदेश सरकार ने तबादले के आदेश जारी किए हैं. हरियाणा सरकार ने 7 जिलों के डीसी बदले हैं. IAS सुशील सारवान को पंचकूला के डीसी की जिम्मेदारी दी गई है.
हरियाणा में प्रसाशनिक फेरबदल, 16 IAS और 28 HCS अधिकारियों का तबादला, 7 जिलों के डीसी भी बदले, यहां देखें लिस्ट - IAS transfer in haryana
शनिवार की सुबह हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. हरियाणा के सात जिलों के डीसी को भी बदला गया है.
इसके अलावा IAS मनोज कुमार को यमुनानगर के जिला उपायुक्त, IAS मंदीप कौर को चरखी दादरी का डीसी, IAS मनोज कुमार-2 को सोनीपत का डीसी नियुक्त किया गया है. IAS राहुल हुड्डा रेवाड़ी के डीसी लगाए गए हैं. IAS मोहम्मद इमारन रजा जींद के डीसी, IAS प्रशांत पंवार को फतेहाबाद जिले का डीसी नियुक्त किया गया है. इससे पहले नूंह हिंसा के बाद सरकार ने कुछ अधिकारियों का तबादला किया है.
तबादलों का दौर नूंह हिंसा के बाद से शुरू हुआ था. सबसे पहले नूंह के एसपी का तबादला किया गया. इसके बाद नूंह के डीसी को भी बदल दिया गया था. अब सरकार ने बड़े स्तर पर हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया है. बता दें कि हाल ही में हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पदभार संभाला है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि हरियाणा में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.